भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हर दिन हजारों कोरोना संक्रमण के मामले में निकल रहे हैं। लेकिन योगी सरकार राज्य में लॉकडाउन लगाने से इंकार कर रही है।

उत्तर प्रदेश में बिगड़ रहे हालात की तस्वीरें हर दिन सोशल मीडिया के जरिए सामने आती रहती हैं। लोग अस्पतालों में इलाज न मिल पाने के कारण मर रहे हैं।

राज्य के 5 शहरों में स्थिति हर दिन बद से बदतर होती जा रही हैं। कई कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों के बाहर मर रहे हैं। तो कई अस्पतालों के अंदर।

क्यूंकि कई बड़े-छोटे अस्पतालों में इस वक्त ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और बेड्स की भारी कमी आ चुकी है।

इसी बीच यूपी सरकार द्वारा एक बड़ा दावा किया गया है। योगी सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन के 13 और नए प्लांट लगाए गए हैं। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन के 13 और नए प्लांट लगाए जाने की महज एक झूठ है।

पूर्व आईएएस अफसर ने ट्वीट कर लिखा है कि “जैसे 30 मेडिकल कॉलेज खुले थे, 2000 ICU बेड तैयार हुए, वैसे ही 13 ऑक्सीजन प्लांट भी लग रहे होंगे।

मैं चुनौती देता हूँ योगी सरकार को कि लगाए जा रहे 13 ऑक्सीजन प्लांट्स की लिस्ट जारी करें। दर्द की इस घड़ी में कुछ कर नहीं पा रहे तो एक संत को ऐसा झूठ शोभा नहीं देता।”

आपको बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो चुकी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था से सब वाकिफ हो चुके हैं।

सरकार की इस अव्यवस्था की वजह से राज्य के शवदाह ग्रहों में हर दिन सैकड़ों चिताए जल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here