एक तरफ से देश में हर दिन कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बदतर होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पश्चिम बंगाल के चुनाव में ही अपना सारा ध्यान केंद्रित कर रही है।

जिसके चलते मोदी सरकार अब विपक्षी दलों के साथ-साथ आम जनता के निशाने पर भी आ चुकी हैं।

पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने इस कड़ी में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “इस भाजपा प्रवक्ता की सच्चाई व साहस की दाद देता हूँ, अपनी सरकार को खूब लताड़ा, जनता का दर्द समझा।

@RituSingh_bjp की तरह क्या कुछ और BJP प्रवक्ता भी सामने आएंगे और जनता का दर्द बाँटेंगे?”

इस वीडियो में भाजपा प्रवक्ता ऋतु सिंह अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि मुझे इस बात का बहुत दुख हो रहा है कि देश में चुनाव क्यों किए जा रहे हैं। जब इस धरती पर हम नहीं होंगे, ये धरती श्मशान बन जाएगी तो चुनाव का फायदा किसे होगा।

देश में सरकारें भी बनेगी और चुनाव भी होंगे। लेकिन उसका एक समय भी होना चाहिए।

ये सरकारें लोगों को यह है आदेश दे रही थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और अपने घरों में ही रहा जाए। तो चुनावों के दौरान इसका पालन क्यों नहीं किया गया?

मैं सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आखिर महाकुंभ क्यों करवाया गया? चुनावों में बड़ी बड़ी रैलियां क्यों की जा रही है?

भले ही मुझे भाजपा से निकाल दिया जाए लेकिन मैं अपने लोगों को देखकर यह दर्द महसूस कर रही हूं कि वे मर रहे हैं। देश में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है दवाइयां नहीं मिल रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ को तो प्रतीकात्मक ढंग से चलाने का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के चलते बड़ी बड़ी रैलियों और रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here