देश के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए जाना जाता है। इस वजह से वह अक्सर विवादों में बने रहते हैं।

हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें समय से पहले जबरदस्ती सेवानिवृत्त कर दिया गया है।

अपने कार्यकाल में पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर शासन और प्रशासन की कमियों को उजागर करने का काम करते रहे हैं। जिसके कारण वो सरकार के निशाने पर बने रहते हैं।

इसी कारण 23 मार्च को गृह मंत्रालय ने अमिताभ को जबरदस्ती सेवानिवृत्ति दे दी गई। अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें सेवा के शेष कार्यकाल के लिए बनाए रखने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया।

अब खबर सामने आ रही है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने राजनीति में आने का फैसला ले लिया है।

खबर के मुताबिक, वह अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरेंगे।

इस संदर्भ में पूर्व आईपीएस अफसर ने ट्विटर पर वीडियो सांझा करते हुए ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ द्वारा अलोकतांत्रिक और दमनकारी कार्य और आचरण किए गए हैं, नीतियां बनाई गई हैं।

इन सभी के विरोध में मैंने यह फैसला लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ है जहां से भी चुनाव लड़ेंगे। वहां से मैं भी निश्चित रूप से चुनाव लडूंगा।

इस वक्त उत्तर प्रदेश सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। हर राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। भाजपा को राज्य में एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं।

दरअसल कई पार्टी नेताओं ने भाजपा छोड़कर दूसरे दलों में जाने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ किसान संगठन भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब पूर्व आईपीएस अफसर द्वारा लिया गया यह फैसला भी योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here