हाल ही में नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को अलविदा कहने वाले वरिष्ठ नेता तारिक अनवर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तारिक अनवर का पार्टी में स्वागत किया।

अनवर पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने हाल में पार्टी प्रमुख शरद पवार से मतभेदों के चलते एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था।

माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के टिकट पर अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी खबर आ रही है कि वे लालू प्रसाद यादव के सहयोग से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।

BJP के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे ने थामा ‘कांग्रेस’ का हाथ, राफेल डील पर किया बड़ा खुलासा

अनवर की एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मतभेद की वजह राफेल डील पर उनका पीएम मोदी का साथ देना था।

उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा देने के बाद कहा था, ‘जब राफेल मामले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्ष आवाज़ उठा रहा है तो पवार साहब (राकांपा प्रमुख) प्रधानमंत्री का बचाव करने वाला बयान दे रहे हैं। ऐसे में मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। मैंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।’

जब से उन्होंने शरद पवार का 19 साल पुराना साथ छोड़ा तभी से कांग्रेस उनके स्वागत के लिए तैयार थी। उनका नाता कांग्रेस से बेहद पुराना है।

अमित शाह हुए बेनक़ाब, कांग्रेस नेता को 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच देकर BJP में किया शामिल

इसी पार्टी से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। साल 1976 में वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे और साल 1980 में बिहार के कटिहार से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार सांसद बने। उन्होंने 1999 में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।

अनवर ने शरद पवार और पीए संगमा के साथ मिलकर एनसीपी का गठन किया। सभी ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर पार्टी छोड़ी। बताया ये भी जाता है कि सोनिया गांधी के सीताराम केसरी के साथ किए बर्ताव के कारण अनवर ने पार्टी छोड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here