देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मंगलवार को भारत में एक लाख पंद्रह हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से एक बार फिर चिंता का माहौल बन गया है। भारत की स्थिति इस वक्त काफी खराब चल रही है।

बताया जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले भारत से ही सामने आ रहे हैं। इसी बीच भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है।

बताया जाता है कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। दरअसल लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ विपिन पुरी और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ हिमांशु समेत संस्थान के 40 अन्य डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हैरानी जनक बात यह है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

केजीएमयू में संक्रमित पाए गए ज्यादातर डॉक्टरों में से कईयों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ही ली थी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर लगभग 6000 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि बीते साल दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से जब तबलीगी जमात के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

तो भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कड़ी आलोचना करते हुए सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था। आज तब्लीगी जमात को कोरोना फ़ैलाने का जिम्मेदार ठहराने वाले न्यूज़ चैनलों को बोलती बंद है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कल पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त चल रहे हैं।

जहां उनकी रैलियों में कोरोना संक्रमण के नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। अब उनके अपने राज्य में कोरोना संक्रमण से स्थिति काफी खराब हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here