भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शासनकाल में महिला सुरक्षा के लिए भले ही कई कड़े कदम उठाए। लेकिन इसके बावजूद राज्य में अपराध का स्तर कम नहीं हुआ है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में 3 लड़कों ने 17 साल की लड़की को दूसरी मंजिल से फेंक दिया है। जिसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। यह घटना मथुरा के छत्ता इलाके की है।

इस मामले में युवती के पिता ने बताया है कि उसकी रीढ़ की हड्डी और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटे आई हैं। वह इस वक्त नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

परिवार द्वारा तीनों लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद लड़की के बड़े भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि तीनों आरोपी बीते एक साल से उसकी बहन को परेशान कर रहे थे।

उन्होंने बताया है कि सोमवार रात को हमें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने हमारे घर की लोकेशन का पता कर लिया। जिसके बाद तीन लोग मोटरसाइकिल पर वहां पहुंच गए। वो लोग हमारे घर घुसकर मां और बहन समेत परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान दो लड़कों ने मेरी बहन को जबरदस्ती दूसरी मंजिल पर ले जाकर उसे बालकनी से फेंक दिया।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमें देखा जा सकता है कि लड़की घर के बाहर सड़क पर गिरी थी।

युवती के परिवार वालों ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोमवार रात को ही वह तीनों लड़कों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आए थे।

लेकिन पुलिस ने उन्हें अगले दिन आने के लिए कह दिया। जिसके बाद मंगलवार सुबह उनकी एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here