मोदी को ‘इंडिया के पापा’ घोषित करने की ज़िद ठीक उसी तरह है जैसे एक बच्चा (बेबी) अपने पापा को ही सबका पापा कहना पसंद करता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की शान में इस क़दर कसीदे पढ़े कि उन्होंने मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बता डाला।

ट्रंप ने कहा, “अगर मैं पहले के भारत को याद करूं तो वहां पर लोग अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सभी को एक साथ लाने का काम किया है। उन्होंने सभी को एक पिता की तरह साथ लाने का काम किया है, शायद वो ‘फादर ऑफ इंडिया’ हैं”।

अब ट्रंप ने की गोदी मीडिया के पत्रकार की फज़ीहत, मोदी से पूछा- कहां से खोजकर लाते हो ऐसे पत्रकार

ट्रंप के इस बयान के सामने आते ही भारत में घमासान छिड़ गया। विपक्षी नेताओं ने इस बयान को भारत का अपमान बताया। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं तो मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहना देश का अपमान है। लेकिन विपक्षी नेताओं ने जैसी ही इसपर आपत्ति जताना शुरु किया मीडिया इसके बचाव में उतर आया और विपक्षियों पर हमला करना शुरु कर दिया।

मीडिया ने ये नैरेटिव सेट करने की कोशिश की कि अगर देश के प्रधानमंत्री को विदेश में सम्मान मिल रहा है तो इसपर विपक्षी नेताओं को क्या तकलीफ़ हो रही है। जिस मीडिया को ट्रंप के शब्दों की आलोचना करनी चाहिए थी, वह ख़ुद ही ये साबित करने में जुट गया कि सच में पीएम मोदी देश के पिता हैं।

देश में पेट्रोल 79, प्याज 80 रुपये में बिक रहा है लेकिन मीडिया ‘हिंदू-मुस्लिम’ बेच रहा है

ख़ुद को सबसे आगे बताने वाले ‘आजतक’ ने इस विषय को अपने प्राइम शो ‘हल्ला बोल’ में जगह दी। और शो का टाइटल रखा ‘इंडिया के पापा!’, जो कि बेहद शर्मनाक है। हालांकि चैनल ने बाद में इस टाइटल को हटा दिया। शो में असदुद्दीन के उस बयान को मुद्दा बनाया गया, जिसमें उन्होंने मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताने के लिए ट्रंप को जाहिल बताया।

सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि शो में इस बात पर चर्चा ही नहीं की गई कि क्या देश के प्रधानमंत्री को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहा जा सकता है? क्या देश का प्रधानमंत्री देश का पिता हो सकता है? चैनल ने एक ग़लत बयान को मोदी के सम्मान के तौर पर पेश किया और ये स्थापित करने की कोशिश की कि मोदी ही देश के पिता हैं।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी एक शो के दौरान मोदी को देश का पिता बता चुके हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल की डिबेट में कन्हैया कुमार के सामने इस बात का दावा किया था कि मोदी देश के पिता हैं। पात्रा के उस बयान और चैनल के इस टाइटल को देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि दोनों का आपस में क्या रिश्ता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here