उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मेधावी छात्रों को चेक बांटने को लेकर बड़ा घपला सामने आया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के मेधावी छात्रों को 1 सितंबर को सम्मान समारोह किया था। इसमें मुख्यमंत्री ने पढाई में तेज-तर्रार छात्रों को मेडल, टेबलेट, प्रशस्तिपत्र और 21-21 हजार रुपए का चेक दिया गया था।

इस समारोह में प्रदेश भर से छात्र शामिल हुए थे। मगर, इन छात्रों को जो 21 हजार का चेक दिया गया था वो बाउंस हो गया है। छात्रों के हाथ खाली है, जिससे छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

ये पूरा मामला तब खुला जब छात्रों ने सम्मान में मिले 21 हजार रुपए के चेक को बैंक में जमा किया। छात्र चेक भुनाने गए तो उनके अकाउंट में एक भी रुपए नहीं आए थे। ये चेक सम्मान स्वरुप  खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को दिए थे।

योगी के मंत्री का बयान- राम मंदिर बनाकर रहूंगा क्योंकि ‘सुप्रीम कोर्ट’ हमारा है

न्यूज़ 18 के मुताबिक हमीरपुर जिले के 6 छात्र भी सीएम द्वारा 21 हजार रुपए से सम्मानित किए गए थे, लेकिन जब वे चेक बैंक में भुनाने गए तो चेक बाउंस हो गया। छात्रों का कहना है कि, अब मुख्यमंत्री खुद मामले का संज्ञान लें।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- अब सरकार के खाली होते ख़ज़ाने का असर और भी कई जगह दिख रहा है. ख़ुद माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेधावियों को दिए गए ‘चेक’ ही अब अपना मान नहीं रख पा रहे हैं. भाजपा सरकार से हमारी माँग है कि मेधावी छात्र-छात्राओं का मनोबल टूटने से पहले, उनके खातों में पैसा पहुँच जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here