पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (VVPAT) की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े किए हैं। चुनाव आयोग के दावों के उलट उन्होंने कहना है कि वीवीपैट ने वोटों की हेराफेरी को आसान बना दिया है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को अभिव्यक्ति की आज़ादी न दिए जाने के मुद्दे पर अपने प्रतिष्ठित पद से इस्तीफा देने वाले गोपीनाथ ने तर्क दिया कि कैसे VVPAT कंट्रोल यूनिट (जिसमें वोट इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर किए जाते हैं) से ईवीएम की बैलेट यूनिट (जिस पर एक मतदाता अपना वोट डालता है) का संपर्क काट देता है।

VVPAT एक पर्ची पर निशान और उम्मीदवार के नाम को दिखाता है जिसके लिए एक वोटर ने वोट किया है। यह पर्ची वोटर को 7 सेकंड के लिए दिखाई देती है, इससे पहले कि यह बॉक्स में गिर जाए जहां इसे गिनती के लिए स्टोर किया जाता है।

गोपीनाथ कन्नन ने दिया इस्तीफा, साथी अधिकारी बोले- कश्मीरियों पर ज्यादती से परेशान थे

बतौर जिला मजिस्ट्रेट, गोपीनाथन को ईवीएम और वीवीपीएटी को संभालने का अनुभव हुआ और उन्हें मशीनों के काम करने के तरीके के बारे में अच्छी तरह पता चला।

गोपीनाथ ने ट्विटर के ज़रिए कहा कि VVPAT की शुरुआत करते हुए, हमने इस आसान प्रक्रिया में कई कमज़ोरियां रखी हैं। प्रक्रिया में या गिनती के दौरान हमने इसमें पर्याप्त निरीक्षण नहीं जोड़े। मुझे लगता है कि इस दिशा में काम करने की तत्काल ज़रूरत है ताकि यह प्रक्रिया और अधिक मज़बूत हो सके।

पूर्व आईएएस ने अपने ट्वीट्स के ज़रिए ये समझाने की कोशिश की है कि कैसे VVPAT के ज़रिए बेहद आसानी से हेराफेरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने की ज़रूरत है।

‘भारत में सब ठीक है’ कहने वाले PM मोदी बताए 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? : गौरव वल्लभ

बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी न दिए जाने से आहत होकर पिछले महीने इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद गोपीनाथ ने कहा था कि वह सिविल सेवा में इस उम्मीद से शामिल हुए थे कि वह उन लोगों की आवाज बन सकेंगे जिन्हें खामोश कर दिया गया लेकिन यहां, वह खुद की आवाज गंवा बैठे।

उन्होंने कहा था कि वह अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस चाहते हैं। वह अपनी तरह से जीना चाहते हैं, भले ही वह एक दिन के लिए ही हो। हालांकि उनके इस्तीफे में कही भी कश्मीर मसले का जिक्र नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here