भले ही बड़े बड़े कारोबारी हजारों करोड़के बैंक घोटाले करके फरार हो गए हों। मगर बैंक अभी भी अपने नियमों का सारा पालन आम जनता से ही करवा रही हैं।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकिं हाल ही में बैंक अपना दिया एक रुपये का कर्ज वसूलने के लिए 84 रु खर्च करके नोटिस भेजा है।

जिसे देखकर लगता है कि अगर बैंकों ने यही चुस्ती विजय माल्या और नीरव मोदी को कर्ज देने में दिखाई होती तो देश आर्थिक मोर्चो पर इतनी मुश्किलों से नहीं गुजर रहा होता।

दरअसल यूपी के गाज़ियाबाद में आईडीबीआई बैंक के एक ग्राहक को एक रूपये की वसूली के लिए 5 अक्टूबर को बैंक ने नोटिस भेज दिया, जिसमें उसके लोन अकाउंट में एक रुपये का बकाया था। बैंक ने कुरियर से ये भेजा, जिसमें भुगतान चेक से या इन्टरनेट बैंकिंग से करने को कहा गया।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई दर 5.13% पर पहुंची, दो महीने में सबसे ज्यादा बढ़ी महंगाई

अब जिसके पास नोटिस गई है वो दुविधा में है कि आखिर वो एक रुपये का भुगतान कैसे करे। अगर वो कुरियर करता है तो कम से कम खर्च 85 से 100 रु के बीच आएगा। और अगर इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से पैसे भेजता है तो 2 से 3 रुपये का खर्च उसमें भी आएगा।

बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या करीब 9000 करोड़ का कर्ज लेकर लंदन में है, वहीं पिछले दिनों हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंकों पर हजारों करोड़ की चपत लगाई है, मगर इनका कुछ न कर सकने वाली बैंकों ने  एक आम आदमी को महज एक रुपये के बकाये के लिए नोटिस भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here