ANI

बुलंदशहर हिंसा और इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की ह त्या के मुख्य आरोपी योगेश राज को हैरतअंगेज तरीके से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। बजरंग दल के स्थानीय नेता योगेश राज के खिलाफ हिंसा भड़काने और सुबोध सिंह को मारने के पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी कोर्ट ने उसे जमानत दी। इस जमानत से कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, योगेश राज उन लोगों में शामिल था, जिन्होंने महाव गांव में मवेशी का शव मिलने के बाद भड़की हिंसा के दौरान भीड़ को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को मारने के लिए उकसाया था। बता दें कि इस मामले में एक अन्य आरोपी, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता शिखर अग्रवाल पहले से ही जमानत पर बाहर है।

इंस्पेक्टर सुबोध को मारने वाले को ‘बेल’ और पूर्व IPS संजीव भट्ट को ‘जेल’, कोर्ट बताए ये कैसा न्याय है?

हिंसा के प्रमुख आरोपी को ही जमानत मिलने के बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने कहा है कि, “इस न्याय प्रणाली से मैं बहुत नाराज हूं। अगर इन्हें (पति सुबोध) न्याय नहीं मिलेगा तो फिर किसे मिलेगा? मेरी कुछ समझ नहीं आ रहा है। अगर देश के लिए जान देने वालों के लिए यह कुछ नहीं कर सकते तो फिर किसके लिए करेंगे?”

रजनी सिंह ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ये न्याय प्रणाली केवल उनके लिए है जो ताकतवर हैं। एक सिस्टम बन गया है। आरोपी अपनी पार्टी के प्रमुख के पास जाएंगे, उनके पैर चाटेंगे और वो पार्टी के प्रमुख इनकी दलाली करेंगे। अब सिर्फ यही हो रहा है। न्याय प्रणाली में अब कुछ नहीं रह गया है।”

देश में सब अच्छा है! बेटी बचाने का जुमला देने वालों ने ‘बेटी’ को ही जेल में डाल दिया : अखिलेश

उन्होंने कहा, “मैंने आमतौर पर देखा है कि जिसपर एनएसए लगता है, उसे एक साल से पहले जमानत नहीं मिलती है। आरोपी पर अप्रैल में एनएसए लगा था उसे दो महीने में जमानत मिल गई। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि ये लोग दोषी कहां पर नहीं हैं। अगर योगेश राज और शिखर अग्रवाल इस दंगे को इतनी प्रमुखता नहीं देते तो शायद मेरे घर का मुखिया मेरे साथ होता।”

रजनी ने कहा, “इस पूरे मामले पर मुझे बहुत नाराजगी है। कोई कुछ नहीं कर रहा। मुझे ऐसा लगता है कि ये लोग एक दिन मुझे ही मार डालेंगे। ना कोई कहने वाला होगा और ना कोई सुनने वाला होगा। आज मुझे भी मार दीजिए।”

2 COMMENTS

  1. Today in BJP government judicial relief is available to only those who are hard core Hindus. Persons of RSS ideology are sitting on judge chair who are not impartial. Injustice is prevailing every where for other than hard core Hindus. The situation is very bad. There’s gundagardi at government level. May God save us from PM,Home Minister ,RSS, Bajrang Dal, VHP, other Hindu organisations and judiciary.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here