इन दिनों देश में डेटा लीक के मामले काफी देखने को मिल रहे है। पिछले दिनों जब फेसबुक के डेटा लीक होने की बात सामने आई तब पूरी दुनिया में हंगामा मच गया। मगर भारत में आधार कार्ड लीक को लेकर जो भी हंगामा पिछले एक साल से चल रहा है वो भी किसी चुपा नहीं है। इसके बाद परीक्षाओं में आने वाले सवाल भी इन्टरनेट पर खूब वायरल हुए है।
इसी मामले पर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सवाल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा आधार का डाटा लीक ऐप का डाटा लीक, एसएससी का पेपर लीक, व्यापम भर्ती लीक,एम्स का पेपर लीक,सीबीएसई का पेपर लीक,मेरा देश बदल रहा है।
बता दे कि हाल ही में सीबीएसई और एसएससी का दोनों परीक्षाओं के प्रशनपत्र लीक हुए थे। जिसके बाद इस मामले की जांच चल रही है। मगर डेटा लीक का मामला काफी गंभीर मुद्दा है जिसे लेकर सरकारें बेकफूट पर ही रही है।