‘अगर सब उद्योगपति देश छोड़कर चले जाये या फिर सुसाइड कर ले, क्या आप लोगो को नहीं लगता कि ये देश के लिए ख़तरनाक संकेत है। मैं बहुत दुखी हूँ आज क्योंकि खेती और इंडस्ट्री का कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा है।’

ये बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के सुसाइड की खबर पर दिया है।

दरअसल कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को नेत्रावती नदी किनारे पर मिला। देश में कॉफ़ी की सबसे बड़ी चेन चलाने वाले वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते से सोमवार रात से लापता हो गए थे। उन्होंने लापता होने से पहले एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने कर्जदाताओं का ‘भारी दबाव’ की बात कही थी।

पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था।

मुस्लिम से खाना लेने से मना करने वाले को Zomato का जवाब- भोजन का धर्म नहीं होता

स्थानीय मछुआरे भी अपनी नौकाओं के साथ तलाश अभियान में शामिल किए गए थे। सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार चालक से मंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।

उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने फोन पर किससे बात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here