पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अब भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की सियासी लड़ाई में तब्दील होता जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बंगाल को जीतने के लिए लगातार राज्य के चुनावी दौरे कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में आयोजित इस रैली में ममता बनर्जी ने कहा है कि हम बीते कई सालों से बंगाल में रह रहे हैं। लेकिन दूसरे राज्यों के लोगों पर हम कभी भी बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते हैं।

भाजपा ने बंगाल में चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से पान मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को यहां समस्या पैदा करने के लिए भेजा है। हमारे लिए ऐसे लोग बाहरी गुंडे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ ममता बनर्जी ने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा प्रहार किया है।

बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि वह झूठ बहुत ज्यादा बोलते हैं।

उन्होंने सत्ता में आने से पहले कई बड़ी-बड़ी बातें की थी लोगों के साथ ही बड़े-बड़े वादे किए थे। लोगों के अकाउंट में पंद्रह-पंद्रह भेजने के वादे के विपरीत आज पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं।

देश के विकास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने पर तुली हुई है। पश्चिम बंगाल में भाजपा बड़े-बड़े वादे कर रही है।

लेकिन भाजपा ने कभी भी अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। सबने देखा है कि अन्य राज्यों में भाजपा अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने से मुकर गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here