हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद राज्य में ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले राज्य के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं।

यहां तक कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से भी जबरदस्ती रोका गया है।

इसी बीच लखीमपुर खीरी से ऐसी खबर सामने आई है। जिसने भाजपा के बेटी बचाओ अभियान की धज्जियाँ उड़ाने का काम किया है।

दरअसल लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार रितु सिंह की प्रस्तावक अनीता यादव के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी साड़ी उतारने की कोशिश की है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

वीडियो देखकर कोई भी शर्मिंदा हो सकता है कि सत्ता पक्ष के लोग इतनी नीच हरकत पर उतर सकते हैं।

पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि “केवल बेटी बचाओ की बात हुई थी. मां बचाओ-बहन बचाओ-महिला बचाओ की कोई बात नहीं हुई थी. ये लखीमपुर खीरी है।

और अनिता यादव सपा की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह की प्रस्तावक हैं..उनका चीर हरण करते.चाल चरित्र चेहरे वाले लोग हैं. ये निंदनीय है. शर्मनाक है..पुरुष जाति पर कलंक है।

इस घटना पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर हमला बोला है।

उन्होंने इस घटना की वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी ने पूरी दिल्ली में विज्ञापन लगाए हैं- उत्तर प्रदेश नम्बर-1… देखिए किस मामले में बीजेपी ने बनाया है – उत्तर प्रदेश नम्बर-1

 

गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते भाजपा मुख्यमंत्री योगी के कामकाज की तारीफों के पुल बाँध उन्हें नंबर वन दिखाने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here