भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

इसी बीच प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गौरी गांव में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है।

खबर के मुताबिक, परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। जिसमें पति, पत्नी और उनका एक बेटा और बेटी शामिल है। पुलिस को गुरुवार सुबह इस दलित परिवार के खून से लथपथ शव मिले थे।

जिसके बाद राज्य की योगी सरकार एक बार फिर से विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।

विपक्षी दलों द्वारा योगी सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में गरीब दलित और वंचितों की कोई सुनवाई नहीं होती।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है कि इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों द्वारा चार दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग़ है। घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएँगे…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने की बात कही है।

प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने गुंडों और दबंगों को संरक्षण दे रखा है।

इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी दलित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

इस घटना की निंदा करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि यह घटना बचाती है कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था किस कदर लचर हो चुकी है।

प्रयागराज में गुंडों और दबंगों का जबरदस्त आतंक फैला हुआ है। सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here