जो BSNL घाटे में नहीं है उसको बंद किया जाएगा, लेकिन जो अनिल अंबानी (Anil Ambani) दिवालिया हो गया था, उसको राफेल में कॉन्ट्रैक्ट दिया गया, वह भी एचएएल की कीमत पर। खुद सरकार ने और बीजेपी की आईटी सेल ने एचएएल को बदनाम किया कि यह कंपनी सक्षम नहीं है।

70 साल से विमान बना रही कंपनी सक्षम नहीं है। दिवालिया अनिल अंबानी सक्षम है। जिओ के लिए पूरी सरकार बिछा दी गई और उसे खड़ा किया गया, लेकिन जो बीएसएनएल इतने वर्षों में खड़ा हुआ है, उसे बंद किया जाएगा।

जो मीडिया कश्मीर का हाल लेने नहीं गया वो BSNL-MTNL के 1.75 लाख लोगों पर आई विपदा क्यों बोलेगा?

BSNL ने कहा कि हम घाटे में नहीं हैं। हमें कुछ मदद दी जाए और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। सिफारिश हुई कि बीएसनल और एमटीएनएल को मिलाकर 74000 करोड़ की मदद दे दी जाए तो बात बन जाएगी।

सरकार ने पहले तो 220 लोगों का 76000 करोड़ माफ किया। अब योजना है कि 95000 करोड़ का खर्च करके बीएसनल और एमटीएनएल दोनों को बंद कर दिया जाए और इसके पौने दो लाख कर्मचारियों में कुछ को शिफ्ट किया जाए, बाकी को फोर्स रिटायरमेंट दे दी जाए।

BSNL कर्मचारियों को ‘सैलरी’ देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन रूस को 1 अरब डॉलर बांट रहे है PM मोदी

सरकार की योजना स्पष्ट है। जनता का खजाना लुटा कर अंबानी की तिजोरी भरना। इधर सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की तैयारी में है और उधर अम्बानी ने अपना चार्ज बढ़ा दिया है। आपके पैसे पर कुछ पूंजीपति मौज करें, यही न्यू इंडिया का विकास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here