भारत में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग भी की जा चुकी है।

बात की जाए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही राज्य में स्थिति के ठीक होने के दावे करते रहे। लेकिन भाजपा के ही कुछ नेताओं ने उनके इन दावों पर सवाल खड़े किए हैं।

खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार के मंत्री संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके जिले बरेली में ऑक्सीजन की काफी किल्लत है। क्योंकि लोग ऑक्सीजन की जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं।

भाजपा नेता संतोष गंगवार का कहना है कि कोरोना महामारी में इस्तेमाल किए जाने वाले वेंटिलेटर और दूसरी मेडिकल चीजों को डेढ़ गुना दाम पर बेचा जा रहा है। योगी सरकार को चाहिए कि इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में भाजपा नेता ने यह भी लिखा है कि उनके जिले में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण लोग फोन ही नहीं उठाते हैं। जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण के इलाज में काफी दिक्कत आ रही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि बरेली में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की कोशिश भी की जाए। ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना ना करना पड़े।

इसके अलावा कोरोना मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर किए जाने की प्रक्रिया भी काफी मुश्किल और लंबी है।

मरीज को एक अस्पताल से दूसरे में रेफर किए जाने के बीच ही उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। जिससे वो मौत के कगार पर पहुंच जाते हैं।

इसके साथ-साथ भाजपा नेता ने बरेली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के इंतजाम की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here