लखनऊ में कल देर रात शायर मुनव्वर राना के घर पर पुलिस ने पहुंच कर घरवालों से पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली।

दरअसल त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी।

बताया जाता है कि मुनव्वर राना के बेटे पर हमला करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने मुनव्वर राना के घर पर पहुंच कर पूरे घर की तलाशी ली है। देर रात तलाशी क्यों ली गई है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस घटना पर मुनव्वर राना की बेटी फोजिया राना ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन उन पर बदले की कार्रवाई कर रहा है। उनके परिवार को डराया-धमकाया और परेशान किया जा रहा है।

फौजिया राना ने बताया कि पुलिस ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का मोबाइल भी जबरन जब्त कर लिया। जिसमें मेरी बेटी की कई पर्सनल चीजें थी। पुलिस इस तरह से किसी का मोबाइल जब्त नहीं कर सकती।

मीडिया से बातचीत करते हुए शायर मुनव्वर राना ने बताया कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बिकरू कांड हुआ था। उस तरह से मुझे भी मार देंगे।

मैंने पुलिस से पूछा, आपके पास कोई वारंट या कोई कागजात है। तो वह मुझसे यही कहने लगे कि हमें आपसे कोई मतलब नहीं है। आप पीछे हट जाइए। मैंने उनसे कहा कि मैं पीछे नहीं हट सकता। क्योंकि वो मेरा बेटा है। पुलिस के पास कोई वारंट नहीं था।

उन्होंने हमारे घर में उथल-पुथल मचा दी। ना ही वहां पर मीडिया को आने दिया गया ना ही वकीलों को आने दिया गया।

पुलिस ने सरेआम गुंडागर्दी की है। मुझे मारने के लिए फिर से बिकरू कांड की तैयारी की जा रही है और अगर ना भी मारे।

तो जिन हालात में मैं हूं, मैं मर जाऊंगा। लेकिन अगर मैं मर जाऊं तो पुलिस वाले जो सब आए थे वह सारे आरोपी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here