यूपी में इन दिनों सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे जिला पंचायत चुनाव चल रहे हैं। आज ही यूपी में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव चल रहे हैं।

इस दौरान राज्य सरकार एवं प्रशासनिक मशीनरी पर लगातार धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। कई जिलों में जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अनैतिक तरीके से नामांकन से ही रोक दिया गया तो कई जगहों पर नामांकन ही खारिज कर दिया गया।

इस अनैतिक कार्य का एक कबूलनामा भी सामने आ गया है। कबूलनामा भी औरैया के जिलाधिकारी का है।

आज औरेया जिले में भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसी बीच जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो अपने कुछ अधिकारियों के साथ टहल रहे हैं

और बीच बीच में आवाज आ रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले कैमरा खराब कर देना है जिससे समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट को जबरन चुनाव हरवा देना है।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अपलोड दिया है और इसके साथ ही लिखा हुआ है कि “औरेया के सत्ता परस्त जिलाधिकारी का कैमरे के सामने शर्मनाक कबूलनामा. औरैया जिला पंचायत चुनाव से ठीक पहले कैमरा खराब कर सपा प्रत्याशी को जबरन चुनाव हरा देने का ऐलान”

 

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस वीडियो पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। लोकतंत्र की हत्या रोक कर निष्पक्ष एवं सुरक्षित चुनाव होना चाहिए।

इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मालूम हो कि नामांकन के दौरान भी यूपी में प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का मामला सामने आ चुका है। चुनाव से पूर्व ही 21 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

प्रदेश में कुल 75 जिला पंचायत हैं। इनमें से 22 पर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। इनमें से 21 भाजपा के और 01 समाजवादी पार्टी के है।

बाकी के 53 जिलों में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. इस वोटिंग के दौरान भी प्रदेश के अलग अलग जिलों से प्रशासनिक धांधली की खबरें आने लगी हैं।

सरकार के इशारे पर हो रही इस धांधली पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता के दंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावांे में धांधली की सारी सीमाएं पार करके रख दिया है।

अखिलेश ने कहा कि ये आचरण लोकतंत्र विरोधी है। यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए खतरनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here