उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल द्वारा जीत के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। सपा नेताओं और उनके सहयोगियों का दावा है कि इस बार भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।

इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा बड़ा दावा किया गया है।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मैंने एक दांव चला है जो सब कुछ ठीक कर देगा।

अगले साल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन कर सत्ता में वापसी करेंगे और योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

भाजपा पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि यह सरकार इस वक्त पिछड़ों और दलितों के साथ-साथ मुसलमानों और ब्राह्मणों को भी निशाना बना रही है।

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा भगवान राम पर दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के साथ कोई भी अपराधी नहीं है। उनके साथ मिलकर कोई भी, कुछ भी कर सकता है।

भाजपा में तो बड़े अपराध करने वाले को बड़ा इनाम दिया जाता है। लेकिन भाजपा को यह नहीं पता कि जब मैं उनके साथ भी था तब भी मुझे हजारों मुसलमानों ने वोट दिया था।

उनका कहना है कि साल 2022 में भाजपा को उसी तरह से यूपी से खदेड़ा जाएगा। जिस तरह से पश्चिम बंगाल से खदेड़ा गया था।

आपको बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि भाजपा उनकी हत्या करवा सकती है। उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है।

दरअसल ओमप्रकाश राजभर की राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने से पहले भाजपा की सहयोगी पार्टी रह चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here