देश में सांप्रदायिक दुर्भावना किस कदर फैल गई है, इसकी बानगी अब टीवी स्टूडियो में भी दिखने लगी है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग अब न्यूज़ चैनलों में मुस्लिम एंकरों के चेहरे तक को देखना गवारा नहीं कर रहे। एक हिंदू संगठन के फाउंडर ने लाइव शो के दौरान मुस्लिम न्यूज एंकर को देखकर अपनी आंखें बंद कर लीं।

दरअसल, हिंदी चैनल ‘न्यूज 24’ ने हाल ही में एक जोमैटे डिलीवरी ब्वॉय की धार्मिक पहचान को लेकर हुए भेदभाव के मामले पर डिबेट आयोजित की थी। इस डिबेट में ‘हम हिंदू’ के फाउंडर पंडित अजय गौतम को भी बुलाया गया था। लेकिन प्रोग्राम के दौरान जैसे ही अजय गौतम ने ‘न्यूज 24’ के एंकर सउद मोहम्मद खालिद को देखा तो उन्होंने अपनी आंखें बंक कर लीं।

बताया जा रहा है कि अजय गौतम ने अपनी आंखें इसलिए बंद कीं क्योंकि एंकर सउद मोहम्मद ख़ालिद मुस्लिम समाज से संबंध रखते हैं। इस घटना के बाद ‘न्यूज 24’ ने भी अजय गौतम की इस हरकत की निंदा करते हुए उन्हें अपने स्टूडियो में दोबारा न बुलाने का फैसला किया है।

अनुराधा प्रसाद ने लिखा, “अजय गौतम के अनुचित और निंदनीय व्यवहार से सदमे में हूं। पत्रकारिता की नैतिकता ऐसी भद्दी आवाज़ों और इशारों को मंच देने की अनुमति नहीं देती है। इस हरकत को देखते हुए न्यूज 24 ने अजय गौतम को अपने स्टूडियो में आगे से आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है”।

वहीं सोशल मीडिया पर भी इस मामले का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र इस हरकत के लिए पंडित अजय गौतम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ऐसी छोटी मानसिकता वाले लोगों को चैनल पर बुलाया ही क्यों जाता है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसी हरकत करने के बाद अजय गौतम को धक्का देकर वहां से भगा क्यों नहीं दिया गया।

1 COMMENT

  1. This way and culture is the main cause India having no national unity and brotherhood in the past that is the reason country remained weak, could not defend its integrity and freedom. Also the cause of division that was a great blow for subcontinent.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here