बीजेपी के पूर्व सांसद एवं अभिनेता परेश रावल ने आख़िरकार गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान से माफी मांग ली है। उन्होंने दो साल पहले डॉक्टर कफील खान पर एक अपमानजनक ट्वीट किया था।

दरअसल, दो साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से करीब 70 बच्चों की मौत हो गई थी। तब डॉ. कफील को निलंबित करने के साथ ही उन्हें लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले के बाद डॉक्टर कफील को रावल ने दीमक गैंग का हीरो बताकर तंज कसा था। हालांकि अब विभागीय जांच से ये बात साफ़ हो गई है कि डॉक्टर कफील को फंसाया गया था, जबकि वह निर्दोष हैं।

विभागीय जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद डॉक्टर कफील ने अपमानजनक टिप्पणी के लिए परेश रावल से माफी मांगने की अपील की थी। खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा था, “आपने दीमक कह सारे भारतियों को गाली दी है। आप माफी मांगें। हम आपके फैन हैं, कभी नहीं सोचा कि आप इंतने संकीर्ण मानसिकता के हैं। कृपया जांच रिपोर्ट पढ़ें, जिसने मुझे लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया है।'”।

डॉ कफ़ील कभी दोषी नहीं थे, उनको सज़ा सिर्फ़ उनके मुस्लिम नाम की वजह से दी गईः रोहिणी सिंह

जिसके बाद परेश रावल ने बुधवार को ट्विटर के ज़रिए उनसे माफी मांग ली। उन्होंने कहा, “जब कोई गलत हो, तो माफी मांगना कोई शर्म की बात नहीं, मैं डॉ. कफील खान से माफी मांगता हूं”।

अभिनेता द्वारा माफी मांगे जाने की सराहना करते हुए खान ने रिप्लाई किया, “हमें उन 70 अभिभावकों से भी माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी ऑक्सिजन त्रासदी में अपने बच्चों को खो दिया”।

डॉ कफील की क्लीनचिट पर बोलीं पत्रकार- एक डॉक्टर का सबकुछ छीन लिया और माफ़ी तक नहीं मांगी

बता दें कि अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी के कारण तकरीबन 70 बच्चों की मौत हो गई थी, इस मामले में कफील खान आरोपी बनाए गए थे। हालांकि, एक विभागीय जांच ने उन्हें लापरवाही, भ्रष्टाचार के आरोपों और हादसे के दिन अपना कर्तव्य नहीं निभाने के आरोपों से मुक्त कर दिया।

कफील को इन आरोपों के लिए अपने पद से निलंबित कर दिया गया था और इन्हीं आरोपों के चलते उन्होंने 9 महीने जेल में भी बिताए थे। अब करीब दो साल बाद वह इन आरोपों से मुक्त हुए हैं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here