भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सच्चाई का खुलासा हुआ है। उसके बाद से ही मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।

बीते साल की शुरुआत में पहली लहर के बावजूद भी सरकार देश में लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवा पाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है।

आज आलम यह है कि एक तरफ हर रोज देश में लाखों की संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे हैं, दूसरी तरफ अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेसिक सुविधाएं भी नहीं है।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से एक बार फिर मोदी सरकार के झूठे दावों की पोल खोलती हुई वीडियो सामने आई है।

इस वीडियो को न्यूज़24 द्वारा शेयर करते हुए लिखा है कि उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर मेडिकल कॉलेज से आई देश को शर्मसार करने वाली तस्वीर। कोरोना संक्रमित मरीज को स्ट्रेचर पर लादे उसके परिजन हाथों में सिलेंडर लेकर भटक रहे हैं।

खबर के मुताबिक, यूपी के शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को इलाज के लिए लाया गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज को ऑक्सीजन न मिलने पर परिवार के लोग उसे स्ट्रेचर पर डालकर ले जा रहे हैं और हाथ में ऑक्सीजन का सिलेंडर पकड़ा हुआ है।

ऑक्सीजन का यह सिलेंडर काफी भारी-भरकम है। जो शायद एक शख्स से उठाया भी ना जा सके।

बताया जाता है कि हरदोई के शाहाबाद के रहने वाले एक शख्स को फेफड़ों में संक्रमण हुआ था। जिसके बाद उन्हें शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर इलाज करने से मना किया जा रहा था।

ऑक्सीजन ना मिल पाने पर परिजनों ने अपने निजी स्तर से ऑक्सीजन के 4 सिलेंडरों का इंतजाम किया। इस बात से योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अंदाजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here