पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर अंधविश्वास के कारण नोएडा न आने को लेकर निशाना साधा था। अब वो बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खासतौर पर नीबू-मिर्ची का ज़िक्र कर रहें है।

पीएम मोदी ये कहते हुए नज़र आ रहें है कि आपने देखा होगा कि एक मुख्यमंत्री ने कार खरीदी, किसी ने कार के रंग के संबंध में कुछ बता दिया तो उन्होंने कार के ऊपर नींबू, मिर्च और जाने क्या-क्या रख दिया। मैं आधुनिक युग की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ये लोग देश को क्या प्रेरणा देंगे। ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन का बहुत अहित करते हैं।

दरअसल इस बयान के वायरल होने की वजह है पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान की डिलेवरी ली। इस दौरान उन्होंने शस्त्र पूजा की।

राजनाथ जी, बेरोजगारी दूर करने और 15 लाख खाते में आने के लिए कितने ‘नींबू’ की जरूरत पड़ेगी?

उन्होंने राफेल (Rafale) पर ओम लिखकर कलावा बांधा और उसपर अक्षत छिड़क कर विधि विधान से पूजा की। इसके साथ ही राफेल पर नारियल रखा गया और उसके पहियों के नीचे नींबू रखा गया। अब राजनाथ सिंह के ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिंचाई हुई।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर हमला करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह की शस्त्र पूजा’ को तमाशा बताते हुए कहा कि हमने बोफोर्स तोपों का तमाशा नहीं किया था, ऐसे ‘तमाशे की कोई ज़रूरत नहीं है।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की डिलेवरी को दशहरे से भी जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि ‘भारत नें आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे विजयादशमी भी कहते हैं जो बुराई पर जीत का प्रतीक है, यह भारत का 87वां एयरफोर्स डे भी है। इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। आज का दिन भारत-फ्रांस के रणनीतिक संबंधों के मामले में मील का पत्थर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here