पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) पर नियमों के उल्लंघन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कई तरह की बंदिशें लगाई हैं। इन बंदिशों की वजह से बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं बंदिशों के ख़िलाफ़ PMC बैंक के खाताधारकों ने मंगलवार को RBI के मुंबई दफ़्तर के सामने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए PMC बैंक के खाताधारकों ने बान्द्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित RBI के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते हुए ‘RBI चोर है’ के नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी RBI की बंदिशों को भ्रष्टाचार बताते हुए अपने पैसे वापस किए जाने की मांग कर रहे हैं।

PMC बैंक डूबा तो निकलकर आया BJP कनेक्शन! निरुपम बोले- बैंक के सभी निदेशक भाजपा से जुड़े हैं

RBI की बंदिशों के बाद दिक्कतों का सामना कर रहे इन खाताधारकों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ भी नारेबाज़ी की। इस दौरान हाथों में तख्ती लिए प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि PMC जैसे स्कैम हो रहे हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं। जिसका वादा किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगाए।

बता दें कि RBI ने PMC पर 9 दिन पहले प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब बैंक किसी ग्राहक को नया लोन जारी नहीं कर पाएगा। यही नहीं आरबीआई ने ग्राहकों के लिए भी सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की ही सीमा तय कर दी है। इसके चलते बैंक के कस्टमर्स को भी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

PMC बैंक की पीड़िता बोली : ब्लैकमनी पकड़ते-पकड़ते ‘गरीबों’ की कमाई पकड़ने लगी मोदी सरकार

PMC पर क्यों लगा प्रतिबंध?

दरअसल, PMC का रियल एस्टेट फर्म हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एचडीआईएल पर 2500 करोड़ रुपये का बकाया लोन है। दिवालिया हो चुकी कंपनी पर बकाया इस लोन को बैंक ने RBI की गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला था वह भी तब जबकि कंपनी पिछले कई सालों से लोन को चुकाने में लगातार फेल होती रही थी। गाइडलाइंस के इसी उल्लंघन के मामले में RBI ने PMC पर प्रतिबंध लगाए हैं। जिसका ख़ामियाज़ा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here