रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने PMC बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके तहत इस पहले बैंक में किसी भी खाताधारक को 6 महीने में सिर्फ 10000 रुपये निकालने की अनुमति दी गई थी। लेकिन पीड़ितों के दबाव के चलते पैसा निकालने की सीमा एक लाख तक कर दी गई।

बैंक के इस तुगलगी फरमान के बाद खाताधारक परेशान हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है, बैंक शाखा के बाहर अपने पैसे पाने के लिए खाताधारकों की रोज़ाना भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। पीड़ितों में से किसी किसी को घर चलाने के लिए पैसे निकालने हैं तो किसी को परिजनों के इलाज के लिए, लेकिन इन लोगों को ज़रूरत के मुताबिक पैसे नहीं मिल पा रहे।

ऐसी ही दिक्कतों का सामना कर रहे लोग सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दर्द बयान कर रहे हैं। मेघा चंदा नाम की एक महिला ने भी ट्वीटर पर ख़ुद को PMC बैंक का खाताधारक बताते हुए अपना दर्द साझा किया है।

उन्होंने लिखा, “मैं 23 साल की हूं। मैंने तीन साल तक काम करके अपना सारा पैसा PMC बैंक में पढ़ाई और शादी के लिए जमा कर दिया। मैंने ऐसा अपने दिल के मरीज़ पिता की मुश्किल आसान करने के लिए किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मुझे मेरा पैसा वापस नहीं मिलता तो मैं ज़हर खा लूंगी और इसके ज़िम्मेदार आप और RBI होंगे”। 

मेघा चंदा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मैंने अपना वोट मोदी को दिया…मैंने अपना सारा पैसा मोदी के कहने पर बैंक में जमा किया कि RBI PMC बैंक का भी रेगुलेटर है। मुझे आपकी समझदारी पर तरस आता है। आपके ज़ंग लगे दिमाग को शांति मिले। कृप्या सोचिए कि आप क्या कह रहे हैं”। 

इससे पहले एक और खाताधारक का वीडियो सामने आया था। जिसने ख़ुद को मोदीभक्त बताते हुए अपना दर्द बयान किया था कि, “मैं कट्टर मोदी भक्त हूँ, लेकिन आज मैं रो रहा हूँ। मैं सभी मोदी भक्तों को बोलता हूँ कि तुम भी एक दिन कुंए में जाओगे। 

गौरतलब है कि, बैंक के लगभग सभी निदेशक भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। पीएमसी बैंक के कुल लेनदेन का 73 फीसदी कर्ज सिर्फ ‘एचडीआईएल डेवलपर्स’ नाम की एक ही कंपनी को दे दिया गाय। जिसके तहत बैंक ने कुल 8,880 करोड़ का कर्ज बांटा, जिसमें एचडीआईएल को 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज दे दिया गया। यह बात बैंक के एमडी जॉय थॉमस ने स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here