बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कर्नाटक से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस येदुरप्पा समेत कई क्षेत्रीय नेता शामिल थे। अमित शाह ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और राज्‍य सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस को भला बुरा कहने के दौरान अमित शाह ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार येदुरप्पा को ही भ्रष्टाचारी बता दिया।

उन्होंने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा था कि अगर भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता करवाएं तो येदुरप्पा सरकार को नंबर वन का अवार्ड मिलेगा।’

इस बात को सुनते ही बगल में बैठे येदुरप्पा और अन्य साथियों ने तुरंत अमित शाह के कान में कहा कि येदुरप्पा नहीं सिद्धारमैया… फिर अमित शाह ने अपनी बात को सही करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार का अवार्ड सिद्धारमैया सरकार को मिलेगा।

अमित शाह की जुबान फिसलने की इस घटना ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना दिया है। ट्विटर, फेसबुक पर तमाम लोग अमित शाह की वीडियो शेयर करते हुए तरह-तरह की बात कह रहे हैं। बालीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कर्नाटक चुनाव की घोषणा के पूर्व संध्या सच बाहर आ चुका है। क्या ये आपके ‘मन की बात’ है सर’।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here