उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों शोरों से चल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी जहां उनके शासनकाल में राज्य के विकास के कसीदे पढ़ रही है। वहीं विपक्षी दल भाजपा के झूठे दावों की पोल खोलने में लगे हुए हैं।

इसी बीच भाजपा कानपुर में भाजपा कार्यालय को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में भाजपा कार्यालय 2 साल में बनकर तैयार हो गया है। जबकि बगल में ही प्रशासन की तरफ से 100 बेड्स का एक अस्पताल बनने की घोषणा की गई थी।

जिसका अभी तक शिलान्यास नहीं हुआ है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बताया जाता है कि नौबस्ता की पुराने मौरंग मंडी में 100 बेड्स की सुविधा वाले एक सरकारी अस्पताल बनाने की योजना तैयार की गई थी।

खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसका ऐलान किया था। लेकिन कई सालों के बाद भी अस्पताल तो दूर वहां एक छोटी सी डिस्पेंसरी नहीं बनाई गई है।

जबकि उसके बगल में ही भाजपा का चार मंजिला भव्य कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है। सिर्फ 2 सालों के अंदर तैयार किया गया है।

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है।

प्रियंका गाँधी ने लिखा है कि “खराब स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से कानपुर की जनता ने कोरोना के दौरान बहुत कष्ट झेले थे।

लेकिन भाजपा की प्राथमिकता देखिए: अपना भव्य कार्यालय तैयार कर लिया। मगर जनता के लिए अस्पताल की एक ईंट भी नहीं रखी। जनता सब देख रही है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है के कुप्रबंधन की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। अस्पताल में बेड्स और बेसिक सुविधाएं न होने के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here