उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट अब साफ तौर पर दिखनी शुरू हो गई है।

दरअसल बीते साल से उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और कुप्रबंधन का शिकार हुई की जनता में योगी सरकार के खिलाफ आक्रोश है।

इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिगड़ चुकी छवि को सुधारने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी को पानी की तरह पैसा बहना पड़ रहा है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के कार्यक्रम में भीड़ को जुटाने के लिए जिला अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी से ‘परिवहन’ मदद के लिए 40 लाख रुपए की मांग की थी।

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर हमला बोला है। प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर लिखा है कि

लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं।

लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।”

दरअसल आजमगढ़ के राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने पहुंचे थे इसीलिए भाजपा द्वारा बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा करने के लिए पीडब्ल्यूडी से पैसे जुटाने के लिए कहा गया।

दूसरी तरफ महोबा में भी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली होने वाली है। जहां भीड़ को जुटाने के लिए जिला प्रशासन ने 1600 बसों का जुगाड़ किया है। इसका सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली में लोगों को लाने और ले जाने के लिए लगभग 7 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here