इस वक़्त भले ही कर्नाटक में चुनाव की घोषणा नहीं हुई हो मगर कर्नाटक की सियासी गर्मियां तेज हो चली है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है।

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात कर रहे है। वही राहुल गाँधी ने उन्हें आईना दिखा रहे हैं।

कांग्रेस प्रेसिडेंट कर्नाटक के बग्दंडे पहुंचे हुए है। यहां उन्होंने पीएम मोदी के भाषण को याद दिलाते हुए भ्रष्टाचार पर उनकी जुमलेबाज़ी पर तंज कसा है। राहुल ने जनसभा में कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 के चुनाव के हर भाषण में कहा कि मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ उनके पूर्व मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा और उनके बीजेपी के चार मंत्री जेल में समय काटकर आये है और चौकीदार देश को कहता है कि मैं करप्शन के खिलाफ लड़ने आया हूँ।


बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर अवैध खनन से लेकर जमीन आवंटन में धांधली तक के कई मामले चल रहे हैं। कुछ मामलों में हालांकि उनको अदालती राहत मिल गई है पर लोगों के मन में उनकी छवि ईमानदार नेता की नहीं है।

अब उनको बगल में बैठा कर प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर दस फीसदी कमीशन वाली सरकार चलाने के आरोप लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here