देशभर के हजारों सीए स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि सीए फाइनल और अन्य परीक्षाओं की कॉपियां सही तरीके से नहीं चेक की जा रही है। प्रदर्शन कर रहें छात्रों-छात्राओं की मांग है कि सीए एग्जाम की कॉपियां जांचने के दौरान आईसीएआई पारदर्शिता बनाए और कॉपी जांचने की प्रणाली को सही करे, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

दरअसल पिछले कई महीनों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI – Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा कॉपियों की जांच में गड़बड़ी को विवाद चल रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर शिक्षकों और वि्दयार्थियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

IAS पार्थ सारथी बोले- मैंने न्यूज़ देखना छोड़ दिया, अब मेरी ज़िंदगी बेहतर है, आप भी ट्राई करें

जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA – Chartered Accountants) की परीक्षा में कॉपियों की जांच में होने वाली गड़बड़ियों के बारे में बताया जा रहा है। इन विवादों के बीच अब आईसीएआई ने ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का फैसला किया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्टूडेंट की मांग को जायज ठहराते हुए सोशल मीडिया पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

राहुल ने लिखा- देशभर में 12 लाख सीए छात्र अपने परीक्षा पत्रों का पुनर्मूल्यांकन करने की मांग को लेकर आईसीएआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में त्रुटियों की व्यापक रिपोर्टों को देखते हुए उनकी मांग जायज है। इसका सभी राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित होनी चाहिए।

छात्रों का कहना है कि सीए परीक्षाओं की कॉपियां जांचने की व्यवस्था पारदर्शी नहीं है। आईसीएआई ने इसके लिए जो व्यवस्थान बना रखी है इसके बारे में बाहर किसी को पता नहीं है। जिससे स्टूडेंट्स को पता नहीं है कि उनकी कॉपियां कौन चेक करता है और कैसे चेक करता है।

सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो-वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ट्रेन में चलते हुए कोई सीए परीक्षा की कॉपियां चेक कर रहा है। इनका कहना है कि आईसीएआई खुद अपनी निगरानी में कॉपियां चेक करे तो ज्यादा बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here