उत्तर प्रदेश आम चुनाव 2022 जैसे जैसे करीब आ रहा है दिन रात समीकरण में बदलाव होते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अयोध्या ( Ayodhya) हमेशा चर्चा में रहा है, और हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने इसका लाभ उठाया है. कयास भी लगाया जा रहा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना राजनीतिक गढ़ गोरखपुर ( Gorakhpur) छोड़कर अयोध्या से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

जबकि अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के विरोध में खबरें सामने आ रहीं हैं. कल एक निजी चैनल के प्रोग्राम के दौरान रामजन्म भूमि के प्रमुख पुजारी सत्येंद्रदास ( SatyendraDas) ने सीधे तौर पर बेबाकी से बोलते हुए कहा कि, अयोध्या योगी आदित्यनाथ के प्रति समर्पित नहीं है. उन्होंने जनता के हित में काम नहीं किया और कुछ ऐसे काम किये हैं जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ी है.

रामजन्म भूमि ( Ram JanmBhoomi)  के प्रमुख पुजारी सत्येंद्रदास ने यह भी कहा कि, अयोध्या बीजेपी का नहीं है कि जो योगी आदित्यनाथ यहाँ से चुनाव जीत जायेंगे !

इन सब चीजों को देखते हुए रामजन्म भूमि प्रमुख पुजारी ने यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर का रास्ता नापने की बात कह डाली.

ये भी पढ़ें – CM से पत्रकार ने पूछा- महंगाई क्यों बढ़ रही है ? केशव बोले- चलो साइड हटो

उन्होंने कहा योगी जी अपने गोरखपुर से अपने चुनाव की जगह तलाश कर लें.

अयोध्या की भाईचारगी को देखते हुए सतेंद्रदास आशंका जताते हैं कि यहाँ से योगी विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो यकीनन कोई ऐसा गलत काम करेंगें जिसे समाज को भुगतना पड़ेगा. चुनाव नजदीक है ऐसे समय में आयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं खास तौर से योगी आदित्यनाथ के विरोध में. जो दर्शाता है की योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

आपको बता दें कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. लोगों की ज़रूरतों की चीज़ें दाल, तेल, सब्जी के भाव दिन रात सीढ़ी चढ़ रहे हैं, लोगों की नौकरियां छिन गईं जिससे जनता बौखलाई हुई ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here