योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी एवं पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य बालकृष्ण को आपातकालीन चिकित्सा विभाग के रेड एरिया में ले जाया गया है।

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ स्थित अपने कार्यालय में दैनिक कामकाज कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें  पहले हरिद्वार स्थित अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में रिफ़र कर दिया।

कतर में पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स बैन, नेचुरल बताकर खतरनाक केमिकल बेच रहे हैं रामदेव!

बालकृष्ण को एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद बाबा रामदेव का एक बयान सामने आया है। उन्होंने वीडियो जारी कर दावा किया कि बालकृष्ण की तबीयत पेड़ा खाने से बिगड़ी। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आया था, जिसे खाने के बाद उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई और वो 15 से 20 मिनट बाद बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

बाबा रामदेव ने कहा कि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है। आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपा से आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे।

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि जो पतंजलि हर बीमारी के इलाज का दावा करती है, उसके सीईओ को आख़िर इलाज के लिए एम्स क्यों जाना पड़ा? क्या पतंजलि के पास बालकृष्ण की बीमारी का इलाज नहीं था?

ROFL_ATHEIST नाम के यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, “ये अच्छा मौका था पतंजलि की गिरती बिक्री बढाने का अगर पतंजलि की दवाओं से इलाज करता मगर ऐसा न करके तूने पतंजलि के पाखंड को उजागर कर दिया। अब बाकी लोगो का भी भरोसा उठ जायेगा। टैक्स चोर,चंदन तश्कर,भू माफिया पाखंडी”।

बता दें कि एम्स की तरफ से जारी बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई कि बालकृष्ण का ब्लड प्रेशर, ईसीजी और इको आदि जांच की रिपोर्ट नॉर्मल है।

2 COMMENTS

  1. गुरू, राजीव दीक्षित जी,और भी कई लोगो के साथ भी दुर्घटना के बाद बालकृष्ण जी के साथ भी ऐसा दुर्घटना हो सकती है, रामदेव कोपैसे उपर ले कर जाना है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here