राफ़ेल डील के बाद अब एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 सौदे में भी रिलायंस डिफेंस के शामिल होने की बात सामने आई है।

ख़बरों के मुताबिक, साल 2015 में पीएम मोदी की रूस यात्रा के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने रूस की कंपनी अल्माज-एंटी के साथ 6 अरब डॉलर के इस सौदे पर हस्ताक्षर किए थे।

रूसी कंपनी अल्माज-एंटी रोसोबोरोनक्सपोर्ट एस-400 की प्रमुख निर्माता कंपनी है। जिसका अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस के साथ भारत में रक्षा उपकरणों के व्यापार को लेकर समझौता है।

ग़ौरतलब है कि 24 दिसंबर 2015 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपनी एक प्रेस रिलीज़ में इसका जिक्र भी किया था।

मोदी-अंबानी का बड़ा फ्रॉड आया सामने! राफेल डील के 10 महीने बाद रिलायंस को मिला था लाइसेंस

इसमें लिखा था कि डीएसी ने एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम के अधिग्रहण को मंजूरी देकर 6 अरब डॉलर के व्यापार का मौका दिया है। भारत की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड और रूस की वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम की प्रमुख निर्माता कंपनी अल्माज-एंटी ने भारत के साथ संयुक्त रूप से काम करने का फैसला किया है।

राफ़ेल के बाद अब S-400 डील में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम सामने आने से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विपक्ष पहले से ही राफ़ेल सौदे में अनिल अंबानी की हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी पर हमलावर है।

ऐसे में  भारत-रूस की इस डील में रिलायंस का नाम आने पर विपक्ष इसे भी मुद्दा बनाकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर सकता है।

रिलायंस ने भी माना राफेल डील से पहले हुई थी बिज़नेस डील, फिल्म बनाने के लिए ओलांद की प्रेमिका को दिए थे 12 करोड़

इससे पहले बीजेपी को विपक्ष के ज़ोरदार हमले का सामना उस वक्त करना पड़ा था जब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस की एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि राफेल सौदे के लिए भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया था और दसॉल्ट एविएशन के पास रिलायंस के साथ करार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here