चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर वक़्त बदल दिया गया। विपक्ष का आरोप है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योकिं प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के दौरे पर है।

आयोग ने पहले ने 12:30 बजे की प्रेस कांफ्रेंस रखी थी। फिर टाइम बदलकर तीन बजे का कर दिया गया।

इस मामले पर कांग्रेस के बाद अब राजद ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए है। राजद प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सोशल मीडिया पर लिखा-

BJP ने किसानों को मुफ़्त बिजली देने की घोषणा की, लोग बोले- इसीलिए EC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस टाली

संस्थाओं का जब गला घोंटा जाता है और उसे मृत्यु शैय्या पर ले जाया जाता है तो बहुत जोर की आवाज़ नहीं आती है। सबकुछ आहिस्ता-आहिस्ता होता है। इस दौर-ए-हुकूमत में सत्ता पर बैठे लोगों का ना तो ‘स्वतंत्र’ में भरोसा है और ना ही ‘निष्पक्ष’ में। हे राम!!

गौरतलब हो कि पीएम मोदी आज राजस्थान के अजमेर में रैली करने पहुंचे है। जिसे देखते हुए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बदलाव किया।

PM की रैली की वजह से चुनाव आयोग ने वक्त बदला, रवीश बोले- सेवक बनकर काम कर रहा है ‘आयोग’

क्योकिं अगर चुनावी तारीखों का ऐलान हो जाता तो पीएम मोदी की रैली का खर्च चुनावी खर्चों में जोड़ लिया जाता जोकि बीजेपी के मुश्किल खड़ा कर सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here