5 जून को यूपी के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन था। इस मौके पर देश भर से योगी के समर्थकों, प्रशंसकों एवं नेताओं ने योगी को जन्मदिन की बधाई दी।

इस मौके पर सबको बेसब्री से पीएम मोदी की शुभकामना संदेश का इंतज़ार था लेकिन मोदी ने योगी को जन्मदिन की बधाई न देकर सबको चौंका दिया। इसके बाद से ही चर्चाओं, आशंकाओं और अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

पूर्व पत्रकार एवं राष्ट्रीय लोक दल के नेता प्रशान्त कनौजिया ने ट्वीट किया कि मोदीजी ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई नहीं दी। बड़ी संख्या में भाजपा के नेता योगी के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं।

इनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत 150 से ज़्यादा भाजपा के विधायक सीएम योगी के खिलाफ हो चुके हैं।

प्रशांत ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह भी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हैं और बाकी जनता तो इनके खिलाफ बिगुल फूंक ही चुकी है। प्रशांत ने तंज कसते हुए लिखा कि खत्म, टाटा बाय बाय…

वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने इस मुद्दे को सीएम योगी आदित्यनाथ के सम्मान से जोड़ दिया।

सपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर सबसे पहले योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लिखा कि मैं सोच रहा था कि दिन के 1 बज गए. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन मंत्री किसी ने भी योगी जी के लिए बधाई संदेश ट्वीट नहीं किया!

आईपी सिंह ने पूछा कि अब और कितना अपमानित करेंगे योगी जी को?

मालूम हो कि यूपी की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल देखने को मिल रही है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व योगी के हाथों से यूपी की कमान छीन सकती है और पीएम मोदी के विश्वासपात्र माने जाने वाले नए नवेले नेता और एमएलसी अरविंद शर्मा को सीएम बनाया जा सकता है।

योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और यूपी की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर संघ और भाजपा की कई बैठकें चलीं। हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि योगी के पद से फिलहाल कोई छेड़छाड़ नहीं होने जा रही है।

भाजपा नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ के तेवर को देखते हुए यथास्थिति पर यूपी को छोड़ दिया है लेकिन जिस प्रकार से पीएम मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी, उससे ये भनक तो लग ही गई है कि भाजपा में सब कुछ ठीक ठीक नहीं चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here