उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव (UP ELECTION) होने हैं ऐसे में आगामी चुनाव में एक्सप्रेसवे बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (POORVANCHAL EXPRESSWAY) निर्माण का श्रेय लेने में पक्ष और विपक्ष में होड़ मची हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो लखनऊ को सात जिलों से जोड़ते हुए गाजीपुर तक जाता है, का उद्घाटन कर जनता के लिए खोला।

आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) ने गाजीपुर से लखनऊ तक प्रस्तावित समाजवादी विजय रथ यात्रा के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी में एक्सप्रेस वे बनाना समाजवादियों का काम है भाजपा केवल नाम और रंग बदलकर फीता काटने का काम करती है।

अखिलेश यादव इन दिनों विजय रथ यात्रा लेकर पूर्वांचल में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन सुल्तानपुर में करना था उसी दिन अखिलेश यादव को रथ यात्रा लेकर गाजीपुर से आजमगढ़ जाना था, जिसको प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।

उसी दिन अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास समाजवादी सरकार ने किया और इसका निर्माण भी समाजवादी सरकार में हुआ जिसका बीजेपी फीता काट रही है। हमारे भी कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाकर उद्घाटन करेंगे।

यूपी की राजनीति में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एक अहम रोल बनता जा रहा है। बीजेपी और सपा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर पूर्वांचल में अपना जनाधार बनाने में लगे हुए हैं। अब देखना ये होगा कि इस एक्सप्रेसवे से कौन सी पार्टी लखनऊ विधानसभा तक अपना विजय रथ लेकर जाती है।

Tag : Poorvanchal Expressway, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Samajwadi Vijay Rath Yatra, UP Election 2022, SP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here