भारत में फैले कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कई राज्यों में ब्लैक फंगस भी गंभीर समस्या बनी हुई है।

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी भी की जा रही है।

खबर के मुताबिक, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने ग्वालटोली इलाके से गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक भारतीय जनता पार्टी का नेता भी है।

पुलिस ने ग्वालटोली इलाके से गिरफ्तार किए गए इन दो आरोपियों के पास से 68 इंजेक्शन बरामद किए हैं। जो कि एक इंजेक्शन 11 से 15 हजार में बेच रहे थे।

इस मामले में समाजवादी पार्टी ने इस खबर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार पर भी निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “देख रहा प्रदेश, आपदा समय लूट का अवसर बना काली कमाई कर रहे सत्ताधीश, शर्मनाक!

कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बेचते दो भाजपा नेता गिरफ्तार। लोगों की मदद करने के बजाए अपनी जेबें भरने में लगे भाजपाइयों को जनता नहीं करेगी माफ।”

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नेटवर्क पूरे प्रयागराज में बताया जाता है। पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे इन दो आरोपियों से पूछताछ के जरिए काफी जानकारी निकाली है।

जिस में सामने आया है कि इन दोनों के प्रयागराज में स्थित कई मेडिकल स्टोर्स के संचालकों के साथ कनेक्शन है। इन्हीं के जरिए वह इंजेक्शन की तस्करी कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here