अभी कुछ ही दिनों पहले यूपी के उन्नाव के बांगरमउ नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पिपरमिंट व्यापारी की हत्या की खबर से सनसनी मच गई थी। इस घटना में हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष को पकड़ लिया गया है।

इसकी जानकारी एसपी आनंद कुलकर्णी ने स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।

मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 12 मई को हटिया मोहल्ला निवासी राधाकृष्ण के पुत्र सतीश गुप्ता की लाश उनके आॅफिस में पड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने जांच की तो उनके सिर में गोली लगने का निशान पाया गया था। साफ था कि उनकी हत्या सिर में गोली मार कर की गई थी।

वहीं आॅफिस का हाल देखकर पुलिस को शक हुआ कि हत्या के पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी।

पुलिस की जांच में इसमें हिंदू युवा वाहिनी का नगर अध्यक्ष कीर्तिमान गुप्ता धर दबोचा गया। हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष के साथ हत्या और लूट की इस वारदात में विक्की सोनी और रोहित सिंह भी शामिल थे।

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अपराधियों ने बताया कि उन्होंने ही इस लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया।

अपराधियों ने बताया कि वो सतीश गुप्ता से लूटपाट करने में कामयाब हो गए थे लेकिन सतीश गुप्ता ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष कीर्तिमान ने व्यापारी सतीश गुप्ता के सिर पर गोली मार दी।

मौके पर ही सतीश की मौत हो गई। हत्या में प्रयोग किए गए पिस्तौल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी विधान परिषद के सदस्य और समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने कहा कि “उन्नाव, बांगरमउ में व्यापारी की हत्या व लूट में हिंदू युवा वाहिनी, उन्नाव का नगर अध्यक्ष कीर्तिमान मुख्य आरोपी निकला।”

सुनील सिंह यादव ने कहा कि आज यूपी में घट रही हर 10 में से 9 हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं में योगी आदित्यनाथ जी की संस्कारी पार्टी या उनके संगठन से जुड़े हुए लोग मिल जाते हैं. मालूम हो कि हिंदू युवा वाहिनी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का निजी संगठन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here