अगले साल विधानसभा उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। जिससे पहले सभी राजनीतिक दलों में सियासी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इस बार भाजपा को हराने के लिए कई रणनीतियों पर काम कर रही है।

लेकिन सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। इसके साथ ही वो बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं।

हाल ही में उनके बेटे और उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। जिसके बाद से ही आजम खान की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आजम खान को रिहा किए जाने की मांग उठाई जा रही है। इस संदर्भ में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है।

जिसमें कहा गया है कि आजम खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। ताकि उनका इलाज उनके परिजनों की देखरेख में हो पाए।

इसके अलावा खबर सामने आई है कि आज मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने भी पार्लियामेंट में पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की रिहाई की मांग उठाई है।

सपा नेता डॉ एसटी हसन ने पार्लियामेंट के माननीय स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने आजम खान को रिहा किए जाने का मुद्दा उठाया।

बताया जाता है कि आजम खान की रिहाई के समर्थन में 10 अन्य पार्टी के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। लेकिन इस लेटर पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। जिन्होंने हर चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसी वजह से अखिलेश यादव बीमार चल रहे आजम खान का खास ख्याल रख रहे है।

जब आजम खान कोरोना संक्रिमत पाए गए थे। तो उनका अस्पताल अखिलेश यादव ने अपनी देखरेख में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here