पूर्व कृषि मंत्री और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार के कामकाज को नाकाम बताया है। सीबीआई में चल रहे घमासान पर पवार ने कहा कि अगर पीएम मोदी अपना काम ठीक से कर रहे होते तो सीबीआई में उच्चे पदों पर बैठे लोगों पर रिश्वतखोरी के आरोप नहीं लगते। उन्होंने कहा कि इस मामले को जितनी जल्दी हो सकते निपटा लेना चाहिए।

शरद पवार ने मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के वक़्त प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने जो वादे किये वे पिछले चार सालों में पूरे नहीं हो पाए।

वहीं अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात करे तो उनके इरादे बेहतर थे उनके शासन में लोगों को आज के जैसे हालातो का सामान नहीं पड़ता था।

राजनीति में 50 साल से ज्यादा वक़्त गुजार चुके शरद पवार का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और केंद्र में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा।

मोदी का तोता ‘राकेश अस्थाना’ खुद जाल में फंस गया है अब विपक्षियों को कैसे फंसाएंगे साहेब?

पवार ने कहा कि अगर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है तो ये ज़रूरी होगा की कांग्रेस हर राज्य में वहां के क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर अलग-अलग गठबंधन करे। ऐसा होने से बीजेपी को वोटो का नुकसान भी होगा और बीजेपी विरोधी दलों की जीत होगी।

राफेल से बिगड़ी पीएम मोदी की छवि

शरद पवार का कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे मजबूत नेता हो सकते है मगर राफेल की वजह से अब उनकी छवि वैसी ताकतवर रही नहीं गई है।

CBI ऑफिस में CBI की छापेमारी, कांग्रेस बोली- जो हम 60 साल में न कर पाए वो मोदी ने 5 साल में कर दिया

बता दें कि कुछ दिन पहले एनसीपी प्रमुख ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी का बचाव किया जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने ही उनकी आलोचना की थी।

जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मैंने पीएम मोदी की कभी तारीफ नहीं, मैं खुद उनके विरोध में हूँ उन्हें सत्ता से जाना चाहिए।

साभार – एनडीटीवी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here