दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने युवाओं के लिए बीते गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि मुंडका (Mundka) में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University) बनाई जाएगी।

खास बात ये है कि 90 एकड़ में बनने जा रही इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एक चांसलर नियुक्त किया जायेगा भी जो एक खिलाड़ी ही होगा।

मोदीराज 2ः अब शिक्षा के मामले में भी पिछड़ा भारत, टॉप 300 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं

इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिल्ली सरकार ने आज युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुंडका में देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी जिसमें खिलाड़ियों को अपने खेल की क्षमता पर डिग्री मिल पाएगी देश मे पहली बार खेल को मेनस्ट्रीम हायर एजुकेशन का हिस्सा बनाया जा रहा हैं।

साथ ही केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये भी कहा कि हम उम्मीद करते है कि ये यूनिवर्सिटी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी और कोच तैयार करेगी। इस बिल में यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स स्कूल खोलने का भी प्रावधान किया जा रहा है।

इस यूनिवर्सिटी में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि में डिग्री मिलेगी जिससे खिलाड़ी सिविल सर्विसेज के एग्जाम दे सकते हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अभी हम देखते हैं, जो भी खिलाड़ी है वो स्पोर्ट्स को पार्ट-टाइम बेसिस पर खेलते हैं क्योंकि वो खिलाड़ी पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर कही नौकरी। यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद वे फूल टाइम स्पोर्ट्स पर ही ध्यान दे पाएंगे।

टॉप 300 यूनिवर्सिटी रैंक में भारत नहीं, लोग बोले- हम गाय-गोबर करते रहे, हमने सब बर्बाद कर लिया

अब दिल्ली सरकार की इस योजना पर सोशल मीडिया पर यूजर्स बीजेपी सरकार पर तंज कस रहें है। एक यूज़र ने केजरीवाल की इस घोषणा पर लिखा- भाई ये क्या यूनिवर्सिटी खोल दिया कोई गौशाला या स्टेचू बना ले पहले फिर वोट मिलेगा।

एक और यूज़र ने लिखा- केजरीवाल जी आप ऐसा कर सकते है देश का पैसा फ़ालतू जगह लगा रहे है, देश का युवा पकोड़े बेच रहा है? केजरीवाल जी आप मोदी जी के पकौड़े की योजना पर पानी फेरना चाहते है, देश के युवा को अंधेरे में भेज रहे है? अब हम अनशन करेंगे कोई हमे एजुकेशन और खेल की सुविधा नहीं चाहिए हमें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here