बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

दरअसल 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत के मौके पर उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर उनकी प्रतिमा का स्थापना करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था।

लेकिन योगी सरकार ने वाराणसी एयरपोर्ट पर ही भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर मुकेश सहनी को रोक दिया।

इसके साथ ही फूलन देवी की प्रतिमा को भी जब्त कर लिया गया। योगी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों में काफी रोष है।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए मुकेश सहनी का कहना है कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था।

लेकिन निषाद समाज से उत्तर प्रदेश की सरकार इतना क्यों डर रही है कि एक मामूली सी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं करने दी गई।

भाजपा को चेतावनी देते हुए मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि योगी सरकार हमें बनारस आने से रोक सकती है। लेकिन निषाद समाज को अपनी सरकार बनाने से नहीं रोक सकती।

इसके साथ ही मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि अगर कोई सरकार किसी मंत्री के आगमन पर अपने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को संभाल नहीं सकती है। तो ऐसी सरकार को तुरंत ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए हैं कि वो वंचित समाज को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। जबकि मोदी सरकार दलितों और पिछड़ों को साथ लेकर चलने का दावा करती है।

माना जा रहा है कि भाजपा से नाराज हो मुकेश सहनी के कारण बिहार में भी एनडीए पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं। दरअसल मुकेश सहनी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई एक बैठक में भी शामिल नहीं हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here