Bolta Uttar Pradesh (Lucknow)

PM नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) वृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में दशकों से प्रस्तावित इंटरनेशनल एअरपोर्ट (Intarnational Airport) का शिलान्यास किया. जिसमें इसे प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए बड़ी सौगात के रूप में बताया.

प्रधानमंत्री शिलान्यास करते हुए कहा कि पहले राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर (Infastructure) की घोषणाएं होती थी. लेकिन योजनायें जमीन पर कैसे उतरेंगी, इसका विचार नहीं होता था.

जैसे ही बीजेपी ने जेवर इंटरनेशनल एअरपोर्ट ( Jewar Intarnational Airport) का शिलान्यास किया विपक्षी पार्टियों के नताओं की प्रतिकिया भी सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘नहीं चाहिए भाजपा’ का नारा देते हुते ट्वीट किया कि ‘आज जिसका शिलान्यास होगा, कल उसको बेचने का प्रयास होगा.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह भी कहा कि सपा सरकार में प्रस्तावित फिरोजाबाद एअरपोर्ट की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने न रोकी होती तो आज ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उत्तर प्रदेश का वैकासिक श्रृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता.

वहीँ बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तत्कालीन बसपा सरकार के प्रोजेक्ट को ट्वीट करते हुए कहा कि जेवर क्षेत्र में ताज इंटरनेशनल एअरपोर्ट व एविएशन हब एवं नॉएडा से बलिया तक 8 लेन की गंगा एक्सप्रेसवे सहित परियोजनाओं की तैयारी के बावजूद केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया था.

साथ ही मायावती (Mayawati) ने कहा कि पहले सपा व अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के बाद इस महत्वाकांक्षी योजाना का शिलन्यास चुनाव के समय करना सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here