उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने वोटबैंक को बढ़ाने की कोशिश में जुट गए हैं।

इसी बीच अमेरिका की एक डाटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने दुनिया भर के नेताओं की लोकप्रियता जानने के लिए एक सर्वे किया है।

इस सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है।

चौकानें वाली बात ये है कि वो कोरोना महामारी के दौरान भाजपा के कुप्रबंधन के बावजूद 13 देशों के नेताओं से बेहतर पोजिशन पर बने हुए हैं।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने टीवी डिबेट के दौरान कहा है कि इस सर्वे में भारत के सिर्फ 2 से 3 हजार लोगों को शामिल किया गया है।

ये वो लोग हैं, जो पढ़े लिखे हैं और इस देश की 70 फ़ीसदी आबादी गांव में रहती है। जिसमें से ज्यादातर लोग पढ़े लिखे नहीं है और ऑनलाइन नहीं रहते। ग्लोबल सर्वे को लोकल लेवल पर लाया जा रहा है।

सपा नेता ने कहा- अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती है। तो यह खुशी की बात है क्योंकि वह सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं है। वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि भारत में बीते 7 सालों से अर्थव्यवस्था कैसी रही और जनता के लिए रोजगार के इंतजाम कितने किए गए। देश के लोग देश के स्वास्थ्य सुविधाएं कैसी हैं।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल सर्वे में लोकप्रियता सेटिंग से मिली होगी।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने जा रहा है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में सत्ता पक्ष में नहीं बल्कि विपक्ष में होगी।

समाजवादी पार्टी के नेता का दावा है कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा सीटें हासिल नहीं कर पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here