उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राज्य भर में योगी आदित्यनाथ के बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बताते हुए स्मार्ट प्रदेश लिखा गया है।

इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बताकर योगी सरकार मजाक का पात्र बन चुकी है। क्योंकि कोरोना महामारी में योगी सरकार के कुप्रबंधन की सच्चाई तो पहले ही लोगों के सामने आ चुकी थी।

अब हाल ही में हुए ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत चुनावों में जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। उससे साफ जाहिर होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों को शेयर करते हुए लिखा है कि

पूरे देश में सरकारी पैसे से लगे योगी के विज्ञापनों को देखकर लगता है कि योगी जी खुद 2024 की तैयारी में है, और मोदी को आडवाणी बनाने की.. भला किसकी मजाल थी भाजपा में, कि मोदी से गुजरात न.1 राज्य का स्वघोषित तमगा छीने?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। साफ जाहिर हो रहा है कि जनता को गरीबी और बेरोजगारी की तरफ धकेल कर सरकारी पैसे का इस्तेमाल चुनावी प्रचार प्रसार में किया जा रहा है।

राजनीतिक सूत्रों की मानी जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक उन्हें साल 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का सपना देखने लगे हैं।

बता दें, योगी आदित्यनाथ भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं। जिन्होंने साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खूब सांप्रदायिक जहर उगला। इसी के इनाम में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here