मोदी सरकार में देश की गर्त में जा रही अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि “पिछले 70 सालों में किसी ने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी जहाँ सारा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र में कोई भी एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है। कोई भी किसी को कर्ज़ देने को तैयार नहीं है, सब नकद दाबकर बैठे हैं।’

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजीव कुमार ने कहा कि, “इस जड़ता वाली स्थिति को तोड़ने के लिए अभूतपूर्व क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है।“ निजी क्षेत्र को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि, निजी क्षेत्र की आशंकाओं को दूर करने के लिए सरकार को हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

गिरती अर्थव्यवस्था पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष बोले- 70 सालों में नकदी का ऐसा संकट कभी नहीं देखा

देश की बड़ी कंपनियों के हवाले से रोज खबर आ रही है कि, बिस्कुट कंपनी पारले अपने यहां से 10 हजार कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है, ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है, सहित अन्य बड़ी कंपनियों में लोगों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं 23 अगस्त 2019 को एक डॉलर 72.6 रुपये पहुंच गया।

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य (एमएलसी) और समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने ट्वीट करके पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “अजीब इत्तेफाक है कि आज रूपया मोदी जी की उम्र से 2 कदम आगे है और 14 करोड़ भाजपा सदस्यों की संख्या देश में कुल बेरोजगारों की संख्या से मात्र 1 कदम पीछे। अब देखना है 15 करोड़ का आकड़ा पहले कौन पार करता है।”

बता दें कि पिछले कई दिनों से ऑटो सेक्टर से लेकर टेक्सटाइल सेक्टर, आईटी सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर मंदी के चलते अपनी कंपनी में कई लोगों की छटनी कर चुके है। ऐसे में सबकी निगाह सरकार की तरफ टिकी हुई है की वो इसका निवारण निकलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here