पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया है। इस संबंध में पाकिस्तान ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे के लिए हिंदुस्तान ने एसरस्पेस का निवेदन किया था। लेकिन कश्मीर के हालात को देखते हुए हमने फ़ैसला किया है कि हम इसकी इजाज़त नहीं देंगे।

दरअसल पीएम मोदी 21 सितंबर को अमरीका के दौरे पर जा रहें है। जहां वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 22 सितंबर को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दौरे के लिए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति नहीं दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए हम अपने हवाई क्षेत्र की इजाज़त नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए 20 सितंबर को जर्मनी जाने और 28 सितंबर को वापसी के लिए भारत ने पाकिस्तानी से हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी लेकिन हमने नहीं दी।

मोदीजी, एयरस्पेस खोलने के लिए PAK से निवेदन करने के पहले देश की इज्ज़त का तो ख्याल किया होता : अलका

इस मामले को लेकर अब विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “मोदी के कई मंत्री पाकिस्तान से पीओके छीनने की बात कर रहे हैं। इसके लिए हमें और ताकत मिले। लेकिन मोदी पाकिस्तान के ऊपर से उड़ने की अनुमति क्यों मांग रहे हैं?”

वहीं दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान को निवेदन भेजने से पहले देश की इज्ज़त का तो थोड़ा सा खयाल रखा होता। समय की कहाँ कमी थी, समय ही समय तो है प्रधानमंत्री मोदी जी के पास, 2/3 घंटे ज़्यादा लग भी जाते तो क्या फ़र्क पड़ जाता? देश नहीं झुकने दूँगा?” 

बता दें कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान कई मौकों पर भारत का विरोध करता हुआ नज़र आया है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पाकिस्तान एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। हालाकिं प्रधानमंत्री मोदी जब जी7 सबमिट में हिस्सा लेने पहुंचे तब उन्हें पाकिस्तान ने एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here