Warning: The magic method Vc_Manager::__wakeup() must have public visibility in /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-content/plugins/js_composer/include/classes/core/class-vc-manager.php on line 203

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-content/plugins/js_composer/include/classes/core/class-vc-manager.php:203) in /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
VIVEK AGNIHOTRI Archives - Bolta UP https://boltaup.com/tag/vivek-agnihotri/ Uttar Pradesh Leading Hindi News Portal Fri, 26 Jul 2019 11:58:22 +0000 en-US hourly 1 अब मोदी के बचाव में आए 62 ‘गोदी कलाकार’, पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों को बताया हंगामेबाज https://boltaup.com/61-celebrities-including-kangna-ranaut-madhur-bhadrankar-wrote-a-open-letter-to-prime-minister-modi/ https://boltaup.com/61-celebrities-including-kangna-ranaut-madhur-bhadrankar-wrote-a-open-letter-to-prime-minister-modi/#respond Fri, 26 Jul 2019 11:58:22 +0000 https://www.boltaup.com/?p=9462 प्रधानमंत्री को 49 हस्तियों ने लिंचिंग पर चिट्ठी लिख अपनी चिंता व्यक्त की थी। अब ऐसे में मोदी सरकार समर्थक लोगों ने काउंटर चिट्ठी लिख दी। इस चिट्ठी को लिखने वालों में अभिनेत्री कंगना रानौत, फिल्मकार मधुर भंडारकर,गीतकार प्रसुन जोशी जैसे दिग्गजों ने कहा कि चिट्टी लिखकर सरकार की छवि को बदनाम करने के कोशिश […]

The post अब मोदी के बचाव में आए 62 ‘गोदी कलाकार’, पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों को बताया हंगामेबाज appeared first on Bolta UP.

]]>
प्रधानमंत्री को 49 हस्तियों ने लिंचिंग पर चिट्ठी लिख अपनी चिंता व्यक्त की थी। अब ऐसे में मोदी सरकार समर्थक लोगों ने काउंटर चिट्ठी लिख दी। इस चिट्ठी को लिखने वालों में अभिनेत्री कंगना रानौत, फिल्मकार मधुर भंडारकर,गीतकार प्रसुन जोशी जैसे दिग्गजों ने कहा कि चिट्टी लिखकर सरकार की छवि को बदनाम करने के कोशिश की जा रही है।

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, फिल्ममेकर अशोक पंडित, प्रसिद्ध नृत्यकार मालिनी अवस्थी सहित कई दिग्गजों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिंचिंग पर चिट्ठी लिखने वालों से सवाल किया। जिसमें कहा गया कि जब नक्सल, माओवादी गरीब आदिवासियों की हत्या करते हैं, उन्हें निशाना बताने है तो इन लोगों की आवाज क्यों नहीं निकलती।

इतना ही नहीं पत्र में 3 तलाक पर कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर बात नहीं की जाती जो महिलाओं के हक का सवाल है। इस मुद्दे पर कुछ लोग खामोश हो जाते हैं। हम देख रहे है इस सरकार में लोगों को इतनी आजादी मिली हुई है लोग सरकार की किसी भी हद तक जाकर आलोचना कर सकते है।

योगी का दावा- 28 लाख युवाओं को मिला रोजगार, पूर्व IAS बोले- कितनी साफगोई से झूठ बोला जा रहा है

इसके बाद चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दिया है। इसमें सबका विश्वास भी शामिल है, मॉब लिंचिंग एक समस्या है। प्रधानमंत्री मोदी इसकी आलोचना कर चुके हैं, राज्य सरकारें इस पर सख्त कदम उठा रही है।

सरकार के समर्थन में लिखा गया ये पत्र लिंचिंग पर लिखी गई चिट्ठी का जवाब है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस चिट्ठी में कहीं भी दूर दूर तक फैक्ट पर बात ही नहीं हुई है और ना ही ऐसा कोई आँकड़ा पेश किया गया है। जिससे ऐसा लगे कि लिंचिंग पर लिखी चिट्ठी मोदी सरकार की छवि ख़राब करने के लिए लिखी गई।

मीडिया न खुद सवाल करता है न करने देता है! पत्र लिखने वालों पर भड़की अंजना, कहा- असहिष्णुता गैंग

जबकि पहले चिट्ठी जो प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई उसमें भीड़ हत्या और दलित मुस्लिमों पर होने वाले अपराधों का फैक्ट रखा गया था। फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी जो लिखी उसमें फैक्ट था।

इस चिट्ठी में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देते हुए बताvivek agnihotriया की सिर्फ साल 2016 में 840 मामले दर्ज हुए जो सिर्फ दलितों के मामले में दर्ज हुए है। ऐसी घटनाओं पर सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा।

The post अब मोदी के बचाव में आए 62 ‘गोदी कलाकार’, पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों को बताया हंगामेबाज appeared first on Bolta UP.

]]>
https://boltaup.com/61-celebrities-including-kangna-ranaut-madhur-bhadrankar-wrote-a-open-letter-to-prime-minister-modi/feed/ 0
यौन उत्पीडन के आरोपी नेताओं, अभिनेताओं और लेखकों में एक बात कॉमन है- ‘सभी मोदीभक्त हैं’ https://boltaup.com/prashant-bhushan-target-pm-modi-over-his-silence-on-harassment/ https://boltaup.com/prashant-bhushan-target-pm-modi-over-his-silence-on-harassment/#respond Wed, 10 Oct 2018 10:32:53 +0000 https://boltaup.com/?p=5879 #MeToo के साथ हर रोज नए चेहरे समाने आ रहे हैं। मीडिया, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों का नाम सामने आ चुका है। और आना जारी है… नाना पाटेकर से शुरु हुआ ये सिलसिला अब बहुत आगे निकल चुका है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, लेखक चेतन भगत, फिल्म एक्टर […]

The post यौन उत्पीडन के आरोपी नेताओं, अभिनेताओं और लेखकों में एक बात कॉमन है- ‘सभी मोदीभक्त हैं’ appeared first on Bolta UP.

]]>
#MeToo के साथ हर रोज नए चेहरे समाने आ रहे हैं। मीडिया, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों का नाम सामने आ चुका है। और आना जारी है…

नाना पाटेकर से शुरु हुआ ये सिलसिला अब बहुत आगे निकल चुका है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, लेखक चेतन भगत, फिल्म एक्टर रजत कपूर, सिंगर कैलाश खेर, बीजेपी नेता और पूर्व संपादक एमजे अकबर, एक्टर आलोकनाथ… लिस्ट लंबी है।

MJ अकबर पर चुप्पी साधने वालीं ‘सुषमा’ अगर विपक्ष में होतीं तो अबतक फांसी की मांग कर देती

एमजे अकबर, आलोकनाथ, विवेक अग्निहोत्री और चेतन भगत पर लगे आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत भूषण ने प्रश्न/उत्तर के फॉर्मेट में एक ट्वीट किया है।

प्रश्न) एमजे अकबर, आलोकनाथ, विवेक अग्निहोत्री और चेतन भगत के बीच क्या समान है?
उत्तर) इन सभी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। साथ ही ये सभी भक्त हैं।

प्रश्न) इनमें भिन्नता क्या है?
उत्तर) इनके जवाबः चेतन भगत ने स्वीकार किया और माफी मांगी, आलोकनाथ पुष्टी नहीं कर रहे हैं या इंकार कर रहे हैं, विवेक अग्निहोत्री और एमजे अकबर चुप हैं!

‘मोदी के मंत्री की जगह राहुल गांधी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा होता तो मीडिया हाहाकार मचा देती’

The post यौन उत्पीडन के आरोपी नेताओं, अभिनेताओं और लेखकों में एक बात कॉमन है- ‘सभी मोदीभक्त हैं’ appeared first on Bolta UP.

]]>
https://boltaup.com/prashant-bhushan-target-pm-modi-over-his-silence-on-harassment/feed/ 0